गोहाना, 16 जनवरी (निस)
एलआईसी में नियुक्त एक महिला कर्मचारी के खाते से ठग ने 45 हजार रुपये निकाल लिए। आरोप है कि आरोपी ने उससे खाते की जानकारी लेने के बाद यह राशि पांच बार में निकाली। इसको लेकर उसने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बिचपड़ी निवासी एकता ने बताया कि उसने अपना वेतन का खाता एक्सिस बैंक की गोहाना शाखा में चालू किया था। इस खाते में उसका केवल वेतन ही आता था, जिसको लेकर उसने ए.टी.एम. कार्ड भी नहीं जारी नहीं करवाया था।