पलवल, 1 अक्तूबर (हप्र)
अपराध जांच शाखा पुलिस ने गश्त के दौरान नेशनल हाईवे-19 पर गांव धौलागढ़ के समीप अवैध शराब से भरे केंटर को काबू कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कैंप थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि उनकी टीम गश्त पर मौजूद थी। उसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक केंटर में अवैध शराब को भरकर रेवाड़ी की तरफ से लाया जा रहा है और गांव जहलाका ले जाएगा। केंटर कुछ ही देर में हाईवे पर गांव धौलागढ़ के समीप से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही गांव धौलागढ़ के समीप नाकाबंदी की गई। थोड़ी देर बाद एक केंटर आता दिखाई दिया जिसे काबू कर केंटर सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया। केंटर की तलाशी लेने पर 440 पेटी देशी शराब को बरामद किया गया। हिरासत में लिए गए आरोपियों ने अपना नाम बिजेंद्र निवासी गांव मोहना व ओमप्रकाश निवासी गांव अलावलपुर बताया।