गुरुग्राम, 23 अप्रैल (हप्र)
कोराना संक्रमण के नए मामलों ने एक और रिकार्ड कायम कर दिया। शुक्रवार को 4319 और लोग संक्रमण की चपेट में आ गए। इसके साथ 9 मरीजों की मौत हो गई जबकि 1670 की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। संक्रमण के एक्टिव केस 20 760 हो गए हैं। इनमें से 19 हजार 667 का इलाज होम आईसोलेशन में किया जा रहा है।
बताया गया है कि बीते 24 घंटों में 12 हजार 28 संदिग्धों की सैंपलिंग की गई। संक्रमण के कारण अभी तक 410 लोगों की मौत हो चुकी है।
फरीदाबाद में 1450 संक्रमित, 8 की मौत
फरीदाबाद (हप्र) : जिले में शुक्रवार को चौथे दिन भी आठ मरीजों की मौत कोरोना से हो गई। जिले में अब तक सर्वाधिक 466 कोरोना संक्रमण से मौतें हुई है। शुक्रवार को कोरोना के 1450 नए संक्रमित आए हैं। साथ ही जिले 728 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए है। सिविल सर्जन डा.रणदीप सिंह पूनिया के अनुसार जिले में स्वास्थ्य होने वालों की दर 86.3 प्रतिशत हो चुकी है।
785 पॉजिटिव, 10 की मौत
हिसार (हप्र) : जिले में शुक्रवार को 785 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं पिछले 24 घंटों में दस व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में गांधी डेयरी कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय महिला, सेक्टर-15 निवासी 67 वर्षीय व्यक्ति, शांति नगर निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-4 निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति, श्यामसुख गांव निवासी 75 वर्षीय महिला भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 330 मरीज डिस्चार्ज हो गए। हिसार में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 2,36,84 हो गई है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि अब हिसार में 4446 एक्टिव केस हैं। 37्र6 की मौत हो चुकी है। अब हिसार में रिकवरी रेट 79.64 प्रतिशत हो गया है।
रेवाड़ी में 2 और की मौत, 102 नये संक्रमित
रेवाड़ी (निस) : जिले में कोरोना से मरने वालों का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। 102 नये संक्रमित केस मिलने से अब संक्रमितों की संख्या 12,428 पर पहुंच गई है। वहीं शुक्रवार को 88 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।
पलवल में 67 मरीज, महिला की गयी जान
पलवल (हप्र) : जिले में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को पलवल में कोरोना के एक साथ 67 नए मरीज मिले हैं। जबकि एक महिला की मौत हो गई। अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों में यह 40 वीं मौत है। उधर, जिले में कोरोना केस मिलने पर डीसी धीरेंद्र ने 83 क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आशा व आंगनवाड़ी वर्कर की टीमें डोर टू डोर स्क्रीनिंग व थर्मल स्कैनिंग करेंगी।
नारनौल में 135 नए पॉजिटिव
नारनौल (हप्र) : जिले में शुक्रवार को 135 नए कोरोना केस आए हैं, जबकि 79 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गए हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 7347 हो गई है जिसमें से 6850 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 475 केस अभी भी एक्टिव हैं।
नूंह में 34 संक्रमित, एक मौत
नूंह/मेवात (निस) : जिले में शुक्रवार को 34 नए संक्रमित केस आये हैं। जबकि पिनगवां निवासी 67 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। जबकि 34 मरीजों ने भी कोरोना से जंग जीती है। जिले में अब तक कुल 42042 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।
जींद में 5 की मौत, 232 नये केस
जींद (हप्र) : जिला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 232 नये केस मिले हैं। डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्यां बढक़र 1981 हो गई है। अभी तक 9550 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 7437 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 3129 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा 674 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गये हैं।
सोनीपत में 6 मौत, 782 केस
सोनीपत (हप्र) : जिले में शुक्रवार को सोनीपत में कोरोना संक्रमण से छह लोगों की मौत हो और 782 केस पॉजिटिव रिपोर्ट किए गए हैं। इसके साथ जिले में आंकड़ा 24452 पर पहुंच गया है। एडीसी अशोक बंसल का कहना है कि छह लोगों की शुक्रवार को मौत रिपोर्ट की गई है। इसके साथ आंकड़ा 114 पर पहुंच गया है। इसी तरह 782 नये केस रिपोर्ट किए गए हैं। इनके साथ आंकड़ा 24,452 पर पहुंच गया है।