बल्लभगढ़, 17 अगस्त (निस)
तिगांव के शहीद स्मारक डिग्री कॉलेज में एमकॉम की सीटें मंजूर होने पर क्षेत्र में खुशी है। कॉलेज के प्रिंसिपिल ने साथी लेक्चरर के साथ मिलकर मंगलवार को भाजपा विधायक राजेश नागर से मुलाकात की और उनका धन्यवाद किया। विधायक राजेश नागर ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने क्षेत्र में निरंतर सहयोग किया है और आगे भी कर रहे हैं। पिछले सत्र में भी हमें कई कोर्स दिए थे और कई कोर्स की सीटों की बढ़ोतरी की थी। अब भी एमकॉम नया कोर्स देकर हमारे युवाओं को अवसर दिया है कि वह अपने क्षेत्र में ही रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें। प्रिंसिपल महेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि एमकॉम की सीटों की मांग काफी समय से की जा रही थी लेकिन विधायक राजेश नागर के सहयोग से इनको मंजूरी मिल गई है। अब यहां 40 सीटें एमकॉम के छात्रों के लिए उपलब्ध होंगी जिससे छात्रों को दूर-दूर इलाकों में पढऩे के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। इस अवसर पर कॉलेज के लेक्चरर डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ राजपाल, डॉ राजेंद्र तंवर, डॉ सुमन, डॉ कुसुम आदि मौजूद थे।