जींद, 21 नवंबर (हप्र)
कृषि विभाग की टीम ने शहर में नरवाना रोड पर पंजाब में अवैध रूप से ले जाए जा रहे यूरिया खाद के बैगों से भरे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े हैं। इनकी कीमत करीब 2.26 लाख रुपये है। सदर थाना पुलिस ने पंजाब के 4 लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।
कृषि विभाग के एसडीओ बलजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने नरवाना रोड पर खाद से भरे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉलियाें को रुकवाया। लुधियाना के तूशा निवासी चालक जितेंद्र सिंह ने बताया कि वो यह खाद जींद की पुरानी अनाज मंडी के डीलर से लाया है, जिसका नाम उसे पता नहीं है। ड्राइवर के पास कोई बिल और पर्ची नहीं थी। ट्रैक्टर चालक जरनैल सिंह और परमवीर सिंह ने बताया कि यह खाद जिला सोनीपत के किसी डीलर से लेकर आया है। एक अन्य ट्रैक्टर ड्राइवर पंडी परेचा निवासी कुलदीप ने बताया कि वह खाद रोहतक के किसी डीलर से लाया है। सभी ट्रालियों में कुल 840 बैग मिले।