फरीदाबाद, 18 जनवरी (हप्र)
फरीदाबाद निवासी 3 भाई व एक बहन सहित चार लोगों की चिताएं सोमवार शाम को खेड़ीपुल स्थित श्मशान भूमि में एक साथ जलीं। गौरतलब है कि रविवार शाम महेन्द्रगढ़-कनीना मार्ग स्थित झगड़ौली नहर के समीप निजी बस की टक्कर से इन सभी की मौत हो गई थी।
गौरतलब है कि सेक्टर-19 निवासी स्व. लोकुराम के परिजन महेंद्रगढ़ में लड़की देखने गए थे। वापसी में उनकी कार को निजी बस ने टक्कर मार दी। इसमें कार सवार सुरेश छाबड़ा, उनके भाइयों आरके पुरम दिल्ली निवासी जितेंद्र, योगेश और बहन सेक्टर-10 निवासी संतोष की मौत हो गई थी। मृतकों के मामा पीआर गांधी ने बताया कि सभी सरकारी नौकरी में थे। सुरेश छाबड़ा भविष्य निधि संगठन में निजी सहायक थे। योगेश बैंक आफ इंडिया में कार्यरत थे। जितेंद्र भारतीय खाद्य निगम में हिंदी अनुवादक थे। बहन संतोष दिल्ली नगर निगम के बदरपुर स्कूल में शिक्षिका थीं।
बस चालक पर केस
नारनौल (हप्र) : महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड पर गांव झगडोली की नहर के पास रविवार देर शाम हुई बस व कार की भीषण टक्कर में फरीदाबाद निवासी तीन भाई व उनकी बहन की मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतका संतोष कुमारी के पति राजेन्द्र सहगल ने शिकायत में बताया कि 17 जनवरी को वह पत्नी संतोष कुमारी व फरीदाबाद के सेक्टर 19 निवासी अपने सालों सुरेश छाबड़ा, योगेश छाबड़ा तथा जितेंद्र छाबड़ा के साथ लड़की देखने के लिए महेंद्रगढ़ आए थे। लड़की देखने के बाद वे गाड़ियों में वापस जा रहे थे तो निजी बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इसमें उनके 3 सालों व पत्नी की मौत हो गई थी।