उकलाना मंडी, 19 अप्रैल (निस)
गांव बुढाखेड़ा में बने सीवरेज ट्रीटमेंट के गंदे पानी के कुंए में चार लोगों की जहरीली गैस चढ़ने से मौत हो गई। ये लोग मोटर ठीक करने कुएं में उतरे थे।
बताया जा रहा है कि वहां पर तैनात 2 कर्मचारी सुरेंद्र व राहुल मोटर ठीक करने के लिए चैनकुपी के सहारे कुंए में उतरे थे। वहां जहरीली गैस से उन्हें चक्कर आ गया। उनको बचाने के लिए 2 अन्य लोग भी कुंए में उतर गये। वे भी जहरीली गैस की चपेट में आ गये और कुएं में गिर गये। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चार लोगों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन से डीएसपी रोहताश सिंह व थाना प्रभारी बलवंत सिंह मौके पर पहुंचे। देर रात्रि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों व ग्रामीणों की मदद से चारों शवों को कुंए से बाहर निकाला गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतकों की पहचान राहुल पुत्र महावीर (30) गांव हसनगढ़, सुरेंद्र पुत्र लीलू राम (35), राजू पुत्र दिलबाग चौकीदार (35), महेंद्र पुत्र राममूर्ति (25)के रूप में हुई है। वहीं, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र सिंह व उपमंडल अभियंता कुलदीप कोहाड़ भी मौके पर पहुंचे। देर रात्रि एएसपी प्रवीना भी घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। घटना को लेकर उपायुक्त प्रियंका सोनी ने एसडीएम नेतृत्व में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं।