करनाल, 26 अप्रैल (हप्र)
करनाल जिले में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गयी है और संक्रमण के 673 नये केस आए हैं। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में सोमवार को 434 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं, जबकि इससे पहले आए दिन मरीजों का आंकड़ा काफी बढ़ रहा था तथा मरने वाले मरीजों की संख्या भी अधिक पहुंच गई थी।
आज रिपोर्ट के अनुसार चार मौत हुई हैं। इसके साथ-साथ जिले में सोमवार को कोरोना से संक्रमित 673 नए केस सामने आए है। जिले में अब कोरोना के 4577 एक्टिव केस हैं।
पानीपत में 3 की मौत, 675 केस
पानीपत (निस) : पानीपत जिला में सोमवार को विभिन्न स्थानों से 675 केस कोरोना के पॉजिटिव मिले हैं और 274 केस रिकवर हुए हैं। सीएमओ डॉ. संजीव ग्रोवर बताया कि सोमवार पानीपत में तीन मौत भी हुई है। अभी तक पानीपत में कुल पॉजिटिव 18 हजार 200 केसों में से 4305 एक्टिव हैं और अब तक कुल 13 हजार 548 रिकवर हो चुके हैं, 134 केस अनट्रेसबल हैं और अभी तक 213 मौतें हो चुकी हैं।
कुरुक्षेत्र :193 नये मामले, 2 की मौत
कुरुक्षेत्र (हप्र) : कुरुक्षेत्र में सोमवार को कोरोना से संक्रमित 2 मरीजों की मृत्यु हो गई है, जबकि 193 नए केस सामने आए हैं। 221 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बताया कि जिले में अब 2201 एक्टीव केस हैं।
सिरसा में 4 की मौत, 165 संक्रमित
सिरसा (निस) : जिला में सोमवार को कोरोना संक्रमण से तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में जिला में 165 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 232 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि जिला में अब तक कोरोना से 150 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी रेट घटकर 82.38 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
फतेहाबाद में 160 नये केस
टोहाना (निस) : जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार जारी रहने से 160 नये केस आए हैं, जिनमें बैंक कर्मी भी शामिल हैं। इसके अलावा 3 बुजुर्गों की मौत हो गयी। गौरतलब है कि जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रुकने का नाम नहीं ले रही है।
कैथल में 2 की मौत, 85 पॉजिटिव
कैथल (हप्र) : कैथल जिले में आज 85 नये कोरोना पॉजिटिव रोगी पाए गए हैं जबकि 113 स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। इस बीच दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। जिला महामारी अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि इस समय यहां कोरोना रोगियों की कुल संख्या 6554 हो चुकी है जिनमें से 5964 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कैथल में पॉजिटिव केसों की दर 3.30 प्रतिशत, रिकवरी दर 90.9 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है।
यमुनानगर में 2 की मौत, 342 और बीमार
यमुनानगर (हप्र) : यमुनानगर में आज कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 342 नये मामले सामने आए हैं। जिला सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि अभी तक 270530 लोगों के सैंपल लिए गये, जिनमें से 253277 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 13545लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। अभी 1326एक्टिव केस मौजूद है।