जींद (हप्र) :
जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 199 नये केस मिले हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1926 हो गई है। 2013 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। 1088 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गये हैं।
रेवाड़ी में 112 और संक्रमित, एक मौत
रेवाड़ी (निस) : जिले में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हो गई है। वहीं 19 विद्यार्थियों सहित 112 नए पॉजिटिव मिले है। इनमें रेवाड़ी शहर से सबसे ज्यादा है। जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12326 पर पहुंच गया है, जबकि 11745 मरीज ठीक हो चुके है। अब तक 82 लोगों की मौत हुई है।
नारनौल में 57 नए पॉजिटिव, 42 डिस्चार्ज
नारनौल (हप्र) : जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना के 57 नए केस सामने आए हैं, जबकि 42 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 7212 हो गई है। जिसमें से 6771 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं और 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिला में कोरोना के 419 केस अभी भी एक्टिव हैं।
चरखी दादरी में 40 और मरीज
चरखी दादरी (निस) : जिले में बृस्पतिवार को कोरोना के 40 नए केस सामने आए हैं। ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 382 हो गई है। सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 1976 केस आ चुके हैं। वहीं अब तक 28 की मौत हो चुकी है।
पलवल में 38 मरीज
पलवल (हप्र) : जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना के 38 नए मरीज मिले हैं। अब जिले में पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 4903 पर पहुंच गई है। जबकि 4364 सैंपलों की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है।
नूंह में 32 और बीमार, महिला की मौत
नूंह/मेवात (निस): जिले में बृहस्पतिवार को 32 नए संक्रमित आये हैं। पुन्हाना खण्ड के गांव डोंडल निवासी 80 वर्षीय महिला की काेरोना से मौत हो गई। 22 मरीजों ने भी कोरोना से जंग जीती है। इस प्रकार ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1762 हो गई है। जिले में अब तक कुल 41,288 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।
फरीदाबाद में 1342 नए संक्रमित, 5 मरीजों की मौत
फरीदाबाद (हप्र) : जिले में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी है। जिले में बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी 5 मरीजों की मौत कोरोना के चलते हो गई है। वहीं, बृहस्पतिवार को 1342 नए संक्रमित केस आए है। साथ ही जिले 965 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए है। सिविल सर्जन डा.रणदीप सिंह पूनिया के अनुसार जिले में स्वास्थ्य होने वालों की दर 87.2 प्रतिशत हो चुकी है।
भिवानी में 259 नए केस
भिवानी (हप्र) : भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल की भी कोरोना से मृत्यु हो गई। जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना के 259 नए केस आए हैं।
सोनीपत में 4 की मौत, 928 पाॅजिटिव
सोनीपत (हप्र) : कोरोना संक्रमण जिले में तेजी से पांव पसार रहा है। बृहस्पतिवार को जिले में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई और 928 नये पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 23,670 पर पहुंच गया है। एडीसी अशोक बंसल ने बताया कि अब जिले में मृतकों का आंकड़ा 108 पर पहुंच गया है। वहीं, बृहस्पतिवार को 351 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ अब तक 15638 केस रिकवर कर चुके हैं। जिले में अब 5924 एक्टिव केस हो गए हैं।
हिसार में 680 पॉजिटिव, 2 की मौत
हिसार (हप्र) : जिले में बृहस्पतिवार को 680 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं पिछले 24 घंटों में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में अमरदीप कॉलोनी निवासी 68 वर्षीय एक व्यक्ति और हांसी की ढाणी बुखारी निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 286 मरीज डिस्चार्ज हो गए। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि अब हिसार में 4001 एक्टिव केस हैं। जबकि 366 की मौत हो चुकी है। अब हिसार में रिकवरी रेट 80.96 प्रतिशत हो गया है।