पानीपत, 18 फरवरी (एस)
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रेल रोको अभियान के तहत अंबाला-दिल्ली रेलवे लाइन पर पानीपत व बाबरपुर रेलवे स्टेशन बीच टीडीआई रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बृहस्पतिवार को किसानों व संगठनों के पदाधिकारियों ने रेलवे ट्रैक पर चार घंटे तक धरना दिया। महिलाओं ने गीत गाकर कानून रद्द करने की मांग की। रेलवे ट्रैक पर धरना शुरू करने से पहले ज्यादातर किसान जीटी रोड टोल प्लाजा पर किसानों के चल रहे अनिश्तकालीन धरने में पहुंचे। धरने में भकियू के जिला प्रधान कुलदीप बलाना, किसान महासभा के जिला संयोजक डा. सुरेंद्र मलिक, सीटू के राज्य सचिव सुनील दत्त, पूर्व प्रधान जयकरण कादियान, पूर्व उपप्रधान बिंटू मलिक व रोशनी देवी आदि मौजूद रहे। दोपहर 12 से लेकर शाम 4 बजे तक अंबाला की तरफ जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस, सचखंड, बठिंडा व जन शताब्दी और दिल्ली की तरफ जाने वाली पश्चिम व गीता जयंती आदि ट्रेनें बाधित रहीं।