नरवाना, 20 सितंबर (निस)
नरवाना उपमण्डल के गांव दनौदा की दो व निकटवर्ती गांव डूमरखां प्रशिक्षण केन्द्र की एक खिलाड़ी सहित जिला जींद की 4 महिला हैंडबॉल खिलाडी सोनिका, आशा, प्रियंका व सुषमा भारतीय टीम में चुनी गयी हैं। ये 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक चीन के हांग्झोउ शहर में आयोजित होने वाली 19वीं एशियन गेम्स में भाग लेंगीं।
इन खिलाडियों का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर पिछले तीन महीने से फैजाबाद (यूपी) में लगा हुआ था जिसकी घोषणा आज हैंडबॉल फेडरेशन द्वारा की गयी । जुगमिंदर सिंह महासचिव हैंडबॉल वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि एशियन गेम्स ओलम्पिक के बाद सबसे शसक्त टूर्नामेंट होता है।
टूर्नामेंट में जिला जींद की 4 महिला खिलाडियों द्वारा खेलना अपने आप में काबिल ए तारीफ है। उन्होंने बताया कि सोनिका ईरा इंटरनेशनल स्कूल डूमरखां के प्रशिक्षण केंद्र की है। आशा सरस्वती स्कूल दनौदा के प्रशिक्षण केंद्र की है। प्रियंका जींद के प्रशिक्षण केंद्र की है और रेलवे में कार्यरत है, जबकि सुषमा दानौदा की रहने वाली है और रेलवे में कार्यरत है। एसोसिएशन के संरक्षक जयप्रकाश व प्रधान विक्रमजीत सिंह ने खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों तथा अभिभावकों को बधाई संदेश भेजा है, जबकि बृजेन्द्र सिंह लोकसभा सांसद, हिसार ने इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।