कुरुक्षेत्र, 18 सितंबर (हप्र)
गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 4 खिलाड़ियों का चयन नेशनल मल्लखम्भ चैंपियनशिप के लिए हुआ है जिससे गुरुकुल परिवार में खुशी की लहर है। गुरुकुल के संरक्षक आचार्य देवव्रत ने सभी चयनित खिलाड़ियों सहित गुरुकुल परिवार को बधाई दी है। वहीं गुरुकुल के प्रधान राजकुमार गर्ग, निदेशक ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार, प्राचार्य सुबे प्रताप एवं व्यवस्थापक रामनिवास आर्य ने भी कोच अनिल आर्य सहित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
कोच अनिल कुमार ने बताया कि मल्लखम्भ फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा 14-15 सितंबर को फरीदाबाद में हरियाणा स्टेट मल्लखम्भ स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन किया गया था, जिसमें गुरुकुल कुरुक्षेत्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड सहित कुल 14 पदक गुरुकुल के नाम किये।
गुरुकुल के छात्र गौरव आर्य ने अलग-अलग कैटेगरी में 3 गोल्ड, हार्दिक ने एक गोल्ड और एक सिल्वर, रूषित ने एक गोल्ड मेडल हासिल किया। इसी के साथ आनन्द ने सिल्वर और हशरत ने ब्रांज मेडल हासिल किया। इनमें गौरव आर्य, रूषित आर्य, हार्दिक और आनन्द का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है।