पानीपत, 11 अप्रैल (निस)
सीआईए वन पुलिस टीम ने स्नैचिंग व लूट का सामान खरीदने वाले दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान मोहित निवासी विधानंद कालोनी पानीपत व सूरज निवासी गिरावड़ रोहतक के रूप में हुई है। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि पिछले बुधवार को पुलिस टीम ने स्नैचिंग व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी सूरज व कलीम निवासी गांव झांझी, जिला सोनीपत और अजय निवासी निजामपुर, खरखौदा को पानीपत में देवीलाल पार्क के पास से गिरफ्तार किया था। आरोपियों से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ मे जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत की स्नैचिंग व लूट की 16 वारदातों का खुलासा हुआ था। तीनों आरोपियों को बृहस्पतिवार को न्यायालय मे पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया था। इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया की तीनों आरोपियों ने नशे की लत पूरी करने व महंगे कपड़े व जूते खरीदने को लेकर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया। आरोपियों से पूछताछ में पानीपत जिला की 12 वारदातें, सोनीपत जिला की दो, रोहतक की दो और जिला झज्जर की एक वारदात का खुलासा हुआ है। आरोपियों ने राजस्थान के अजमेर में 5-6 ट्रक वालों से एक ही रात में रुपये व मोबाइल छीनने लूटने की वारदात को अंजाम दिया।