उचाना, 31 अगस्त (निस)
प्रधान विकास काला की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को नगर पालिका की मीटिंग हुई, जिसमें शहर के विकास को लेकर कई प्रस्ताव पास किये। इस अवसर पर पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में विकास कार्यों को लेकर कई सुझाव रखे। मुख्य रूप से गली का निर्माण, खराब स्ट्रीट लाइटें बदलने और ओपन जिम लगाने की मांग की गई। जैन समाज के लोगों की पुरानी मांग को पूरा करते हुए मीटिंग में सर्वसम्मति से वार्ड-6 में तेरापंथ जैन सामुदायिक भवन निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया। 50 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण नगर पालिका द्वारा करवाया जाएगा। आर्य समाज मंदिर की व्यामशाला में ओपन जिम का निर्माण, उचाना कलां के वार्ड-11, 12 में ओपन जिम बनाया जाएगा, सरकारी स्कूल में भी ओपन जिम बनेगा। पूरे शहर में जहां-जहां स्ट्रीट लाइटें खराब है, उनको बदला जाएगा। शहर के सभी वार्डों में 4 करोड़ की लागत से गलियों का निर्माण का प्रस्ताव भी पास किया, जिस पर कुल 4 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। इस अवसर पर प्रधान विकास काला ने कहा कि सभी वार्डों में बिना भेदभाव विकास करवाया जा रहा है। जो-जो पार्षद अपने-अपने वार्डों से संबंधित समस्याएं रखते हैं, हमारी कोशिश रहती है उनका समाधान हो। सभी को साथ लेकर शहर का विकास करवाया जा रहा है। शहर को विकास में नंबर वन बनाने के लिए मिटिंग में प्रस्ताव पास किए गये।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस मौके पर नपा सचिव विक्रमजीत, एमई भूपेंद्र अहलावत, जेई सत्यवान, वाइस चेयरपर्सन सुमन देवी, सतीश जांगड़ा, सतीशो देवी, सुनीता करसिंधु, पंकज अग्रवाल, भारत भूषण, दीपक जैन, कपिल जोगी, सुषमा, विक्रम, पूनम और राममेहर मौजूद रहे।