सिरसा, 7 अप्रैल (निस)
सीआईए कालांवाली व सीआईए सिरसा पुलिस ने बीती 5 अप्रैल को गांव लक्कड़ावाली में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के मैनेजर कमल कटारिया का अपहरण व सात लाख रुपए की फिरौती लेने की वारदात को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार था। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान जशनदीप उर्फ जश्न निवासी जगमालवाली, साहिल, हर्ष कुमार निवासी मंडी डबवाली व बुटा सिंह निवासी शेरगढ़ जिला सिरसा के रूप में हुई है।
पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बैंक मैनेजर कटारिया ने बताया था कि सुबह करीब पौने दस बजे जब वह अपने साथी बैंक कर्मचारी हरमित सिंह के साथ डयूटी के लिए लक्कड़ावाली में आ रहा था तो गांव छतरियां के पास होंडा सिटी कार में सवार 6 लोगों ने अपनी कार उनकी कार के आगे अड़ाकर उसका व उसके साथी कर्मचारी का हथियारों के बल पर अपहरण कर लिया और 14 लाख रुपए की फिरौती मांगी।