रेवाड़ी, 6 जनवरी (निस)
बाइक सवार युवक को गाड़ी से टक्कर मारकर हत्या के प्रयास करने व मारपीट कर जातिसूचक शब्द बोलने के मामले में तुलाराम विहार के बिजेंद्र, नया बाजार के धर्मेंद्र उर्फ भोला, ऐलनाबाद के प्रवीण व भक्तिनगर के विशाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देवनगर के अनिल उर्फ धनिया ने शिकायत में कहा कि 11 दिसंबर को वह बाइक पर किसी कार्य से जा रहा था। रास्ते में एक युवक कृष्ण ने अपनी स्विफ्ट गाड़ी से उसकी बाइक को हत्या करने की गरज से टक्कर मार दी।
बाइक से नीचे गिरने पर कार से निकलकर आए कृष्ण व उसके साथियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जातिसूचक शब्द भी कहे।