सोनीपत, 25 अगस्त (हप्र)
सेक्टर-12 के रहने वाले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मुख्य प्रबंधक के पास पहले अश्लील वीडियो कॉल की गई और फिर खुद को दिल्ली पुलिस का एसआई बता मामला सुलटाने के नाम पर 4.16 लाख की रकम ऐंठ ली। मगर ठग फिर से दो लाख रुपये देने की मांग करने लगे तो उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोनीपत में सेक्टर-12 निवासी पीड़ित ने बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक कॉर्पोरेट सेंटर जयपुर में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनके पास 21 अगस्त को रात साढ़े 8 एक अश्लील वीडियो कॉल आई थी। जिसे उन्होंने डिलीट कर दिया। उसके बाद 22 अगस्त को उनके पास कॉल आई और खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का सब इंस्पेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला बताते कहा कि आपके पास रात को एक वीडियो आई थी, जिस पर उन्होंने उसे बताया कि वीडियो को उन्होंने डिलीट कर दिया था। कॉल करने वाले ने उन्हें कहा कि उन्होंने आपका रिकॉर्ड खंगाल लिया है। अब आपका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होगा, जिससे बदनामी हो जाएगी। खुद को एसआई बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह एक मोबाइल नंबर भेज रहे हैं। उस नंबर पर कॉल कर अपना वीडियो डिलीट करा लेना।
बैंक मैनेजर ने जब दिए गए नंबर पर कॉल किया तो वहां से इसकी जुर्माना राशि 70 हजार रुपये मांगी गई। उन्होंने 70 हजार रुपये उनके बताए खाते में जमा करा दिये। इसके बाद फिर से उन्हें कॉल आई और कहने लगे कि यह वीडियो तब डिलीट होगा जब सिक्योरिटी राशि जमा करा दी जाएगी। इसके बाद उन्होंने बताए गए गोविंद वर्मा के खाते में 1,35,500 रुपये जमा करा दिए। उसके बाद भी खुद को एसआई बताकर कॉल करने वाले ऋषि कुमार शुक्ला ने उन्हें धमकी देकर उनसे 2.11 लाख रुपये और जमा करा लिये। उसके बाद फिर से उन पर 2 लाख रुपये देने का दबाव बनाया जाने लगा। वह पहले ही 4,16,500 रुपये दे चुके थे। सेक्टर-27 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।