भिवानी, 12 फरवरी (हप्र)
युवाओं को एक अच्छा नागरिक बनना है तो उन्हें शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलना होगा। युवा आयोग के पूर्व चेयरमैन एवं शहीदे आज़म भगत सिंह के पौत्र यादवेंद्र सिंह संधू ने स्थानीय रामबाग रोड़ स्थित लाइफ टाइम फिटनेस जिम के उदघाटन अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।
यादवेंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं में भगत सिंह के संस्कार लाने के लिए ‘मेरा परिवार भगत सिंह का परिवार’ नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें युवा अपने घरों में भगत सिंह का चित्र लगाएंगे।