बहादुरगढ़, 13 अगस्त (निस)
गांव सिलाना में स्टेट चैम्पियनशिप में मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव डा. राकेश कोच व कार्यकारिणी सदस्य मंदीप शेरा व योगेश महता ने शिरकत की। मुख्यातिथि डा. राकेश कोच ने अपनी कमाई से 21 हजार रुपए कुश्ती के संचालक पदम सिंह कोच को दिए और उनका हौसलाअफजाई की। उन्होंने पहलवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एक दशक से भारत में लगातार कुश्ती की लोकप्रियता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि चुस्ती फुर्ती और सही तकनीक के साथ शारीरिक शक्ति का मेल होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत में कुश्ती प्राचीन काल से ही मशहूर है। कुश्ती में हरियाणा के पहलवान विदेशों में देश व प्रदेश में खूब नाम रोशन कर रहे है और यह सब बेहतरीन खेल नीति का ही परिणाम है।