झज्जर, 5 अप्रैल (हप्र)
प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री एवं कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने अनिल विज पर निशाना साधा और कहा कि बेहतर हो कि विज साहब विधायकों व सरकारी अधिकारियों से भिड़ने की बजाय कानून व्यवस्था पर ध्यान दें।
भुक्कल ने कहा कि देशभर में क्या हो रहा है, इस पर तुरंत ट्विट करने वाले अनिल विज इस बात पर भी ध्यान दें कि हरियाणा में क्या हो रहा है। भुक्कल ने कहा कि झज्जर हीं नहीं बल्कि सोनीपत, रोहतक, अंबाला, यमुनानगर समेत पूरे हरियाणा में अपराधी बेखौफ है। प्रदेश में आये दिन कहीं न कहीं चोरी, डकैती, लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार ने आमजन को भगवान भरोसे छोड़कर केवल सीएम, डिप्टी सीएम व मंत्रियों की सिक्योरिटी में पुलिस फोर्स को लगा रखा है। यहीं वजह है कि हरियाणा में अपराधियों ने सिर उठा रखे हैं और अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे जाते हैं।