रेवाड़ी, 2 जनवरी (निस)
हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष व अटेली से पूर्व विधायक नरेश यादव की ‘जल अधिकार यात्रा’ शनिवार को रेवाड़ी से चलकर जिला गुरुग्राम में प्रवेश कर गई। अटेली से राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली तक चल रही इस यात्रा को गुरुग्राम सीमा पर पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया लेकिन समर्थकों ने बैरिकेड तोड़ प्रवेश किया।
यात्रा में राष्ट्रीय नवचेतना अध्यक्ष विजय सोमानी व युवा नेता लवली यादव भी साथ हैं। भगतसिंह चौक पर नरेश यादव ने लोगों से कहा कि हरियाणा को पंजाब से एसवाईएल का हक दिलाना जरूरी है। जिस तरह केंद्र सरकार ने धारा 370 हटाई है, उसी तरह इस पानी को लेकर भी कानून बने। पदयात्रा का गांव मालपुरा, जोनियावास कापड़ीवास में स्वागत किया गया। इस अवसर पर हरियाणा टूरिज्म के पूर्व चेयरमैन राव इंद्रपाल सिंह, सरपंच प्रदीप मंगत राम, हजारी लाल प्रजापत, जितेन्द्र व डीडी सैनी भी उपस्थित थे।