भिवानी, 30 नवंबर (हप्र)
संसद ने बेशक तीनों काले कानून रद्द कर दिए हों लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा की बाकी मांगों को लेकर सरकार ने अपना रुख अभी स्पष्ट नहीं किया है इसलिए मोर्चा जल्द ही अपनी आगामी रणनीति की घोषणा करेगा। यह बात श्योराण खाप के प्रधान बिजेंद्र बेरला ने कितलाना टोल पर चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा की संसद में सरकार का रुख देखने के बाद 1 दिसंबर को मोर्चे की बैठक होगी जिसमें आंदोलन की आगामी रूपरेखा तय की जाएगी। कितलाना टोल पर धरने के 339वें दिन सांगवान खाप से रणधीर सिंह घिकाड़ा, जाटू खाप से मास्टर राजसिंह जताई, चौधरी छोटूराम डॉ. भीमराव अंबेडकर मंच से गंगाराम श्योराण, पंवार खाप से रामेश्वर, दिलबाग ढुल, महिला नेत्री फुला देवी, कमला कितलाना ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। मंच संचालन सुखदेव पालवास ने किया। श्योराण खाप से प्रधान बिजेंद्र बेरला ने अम्बाला से साइकिल यात्रा पर निकले संजय शर्मा का टोल पर पहुंचने पर पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।