कलायत, 22 अप्रैल (निस)
दो बार नगर पार्षदों की आपसी खींचतान की भेंट चढ़ी नगरपालिका बजट बैठक बृहस्पतिवार को आयोजित तीसरी बार में सफल हो गई। कार्यकारी चेयरपर्सन पूजा धीमान की अध्यक्षता में नगर पालिका वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से पारित हुआ।
इस बजट में नगर पालिका ने बड़े वादों की बजाय आम जन की मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ नगर पालिका की आय बढ़ाने पर ज्यादा फोकस किया है। बजट में प्रकाश, पानी और स्वच्छता के लिए ज्यादा व्यय करने की कार्ययोजना है, जिसमें सफाई व्यवस्था के साथ-साथ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अन्य समुचित व्यवस्था करना प्राथमिकता में है।
पालिका सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि बैठक में मौजूद सभी पार्षदों को बजट पढ़कर सुनाया गया। बजट के लिए आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कुल अनुमानित आय 3 करोड़ 85 लाख रुपए एवं कुल अनुमानित व्यय 2 करोड़ 58 लाख रुपए के साथ करीब 30 लाख रुपए से अधिक के लाभ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया।