ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 20 अप्रैल
हरियाणा में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ रही है। ‘बेकाबू’ हो रहे संक्रमण के बीच सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि उसका राज्य में किसी भी तरह का लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। इधर, कुछ घंटों में ही सरकार ने मंदिरों के कपाट बंद करने से जुड़े अपने फैसले को बदल डाला।
सरकार ने फैसला लिया था कि पंचकूला स्थित श्रीमाता मनसा देवी मंदिर तथा गुरुग्राम के श्रीमाता शीतला देवी मंदिर को रामनवमी यानी बुधवार से बंद किया जाएगा। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए श्रद्धालुओं की मंदिरों में एंट्री रोकने का निर्णय लिया था। अहम बात यह है कि कुछ देर बाद ही शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन रॉय ने संशोधित चिट्ठी जारी करके स्पष्ट किया कि प्रदेश में सभी मंदिर खुले रहेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मंदिरों को बंद रखने के आदेश बारे विचारोपरांत अब इन दोनों मंदिरों को श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खुला रखने का निर्णय लिया है। सरकार ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे सरकार द्वारा जारी मानकों एवं दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ही दर्शन करें। सभी श्रद्धालु दो गज की दूरी बनाये रखे एवं मास्क आवश्यक पहनें। मंदिरों में कोरोना महामारी के रोकथाम हेतू सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों एवं मानक प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 7811 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस अवधि में 35 और लोगों की जान महामारी की वजह से हुई है। हिसार व जींद में 5-5, गुरुग्राम, करनाल व फतेहाबाद में 4-4, पानीपत में 3, फरीदाबाद, अंबाला व सिरसा में 2-2 तथा कुरुक्षेत्र, भिवानी, पलवल व कैथल में 1-1 और व्यक्ति की जान संक्रमण की वजह से गई है।
इस अवधि में गुरुग्राम में 2344, फरीदाबाद में 1245, सोनीपत में 607, हिसार में 479, अंबाला में 228, करनाल में 547, पानीपत में 311, रोहतक में 104, रेवाड़ी में 123, पंचकूला में 299, कुरुक्षेत्र में 281, यमुनानगर में 180, सिरसा में 171, महेंद्रगढ़ में 52, भिवानी में 163, झज्जर में 145, पलवल में 20, फतेहाबाद में 158, कैथल में 34, जींद में 208, नूंह में 62 तथा चरखी दादरी में 50 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
पूर्व स्पीकर डॉ़ कादियान भी संक्रमित
हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं बेरी विधायक डॉ़ रघुबीर सिंह कादियान की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने विगत दिवस ही अपना सैम्पल दिया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कादियान ने खुद को अपने चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर खुद को होम आईसोलेट कर लिया है। इससे पहले पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उनकी पत्नी आशा हुड्डा, भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, महम से पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी भी पॉजिटिव आ चुके हैं।
अहम बिंदू
अभी तक 33 लाख 47 हजार 548 को लगाए जा चुके वैक्सीन के टीके
44694 लोगों को पहली तथा 27409 लोगों को दूसरी डॉज के टीके लगे
46,756 और लोगों के कोरेाना सैम्पल भेजे जांच के लिए