कुरुक्षेत्र, 5 जनवरी (हप्र)
हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन कैंप कार्यालय करनाल की कुरुक्षेत्र जिला कमेटी की एक बैठक बिरला मंदिर स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान कुलवंत शर्मा ने की। इस अवसर पर राज्य प्रधान सत्यपाल वर्मा भी उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि यूनियन के प्रयास से ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटरों, जिनकी संख्या 232 है, को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल कुरुक्षेत्र द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा है। यूनियन ने गत 22 दिसंबर को जल भवन का घेराव किया था। इस घेराव में काफी संख्या में ट्यूबवेल ऑपरेटरों ने भाग लिया था।