कुरुक्षेत्र (हप्र) :
केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने ब्रिक्स इंटरनेशनल फोरम द्वारा आयोजित शनिवार को एक वेबिनार को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि ब्राजील में जहां लगभग 3 मिलियन आबादी के पास अभी भी सुरक्षित पीने के पानी की पहुंच नहीं है, वहीं भारत में 3.23 करोड़ ग्रामीण घरों में 2019 तक पानी की आपूर्ति हो गई है। कोरोना महामारी ने भूख, गरीबी और जल की कमी जैसे वैश्विक संकट को और अधिक बढ़ा दिया है। जल संकट से निपटने के लिए सभी देशों को जल सरंक्षण के लिए एक-दूसरे के बहुमूल्य अनुभव सीखने होंगे।