इन्द्री, 24 मार्च (निस)
गांव मटक माजरी स्थित सर्व विद्या पब्लिक स्कूल में नये शिक्षा सत्र की शुरूआत पर प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर हवन-यज्ञ के साथ श्री सुखमनी साहिब का पाठ रखा गया। समारोह में सेवानिवृत्त आईएएस एवं स्कूल के प्रबंध निदेशक राजीव मेहता मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक रिभुम मेहता व प्रधानाचार्या शालू शर्मा ने की। समारोह में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राजीव मेहता ने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य का शृंगार होता है। पढ़ने में मन लगाने वाले विद्यार्थी लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर होते हैं। स्कूल में बनाया गया सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केन्द्र रहा। बच्चों व अभिभावकों ने यहां पर जमकर फोटोग्राफी की। स्कूल प्रबंधक रिभुम मेहता ने बताया कि सत्र के पहले दिन कईं विद्यार्थियों ने स्कूल में दाखिला लिया है।