रेवाड़ी, 1 फरवरी (निस)
दो माह की नवविवाहिता का सुसाइड से पूर्व ससुरालियों द्वारा दी जा रही प्रताड़नाओं संबंधी ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है। वह अपने मामा से बिलख-बिलख कर कह रही है कि- ‘मैं यहां नहीं रह सकती। ये लोग मुझे मार देंगे। मुझे ले जाओ और मैं वापस नहीं आऊंगी। मां-बेटे ने उसे बुरी तरह से परेशान कर रखा है। खाने में कुछ-कुछ मिलाकर दे देते हैं, ताकि बुद्धि खराब हो जाए।’ इससे पहले कि मामा व मायके वाले कोई समाधान ढूंढते इस विवाहिता ने ससुराल में ही चुन्नी को फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जिला के गांव हजारीवास निवासी 21 वर्षीय प्रिया का विवाह दो माह पूर्व नगर के मोहल्ला कुतुबपुर के राहुल के साथ हुआ था। रामपुरा थाना के जांचकर्ता पुलिस अधिकारी लालसिंह ने कहा कि मृतका की मां लक्ष्मी देवी की शिकायत पर पति राहुल, सास मंजू व ससुर अनिल के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
विवाह के बाद से ही प्रिया को ससुरालियों द्वारा परेशान किया जा रहा था। प्रिया ने आपबीती अपने मामा को बताई कि किस तरह से उसे प्रताडि़त किया जा रहा है। उस पर झूठे आरोप लगाए जाते हैं। दो-दो बार बर्तनों को साफ कराने के बाद पुन: सिंक में डाल देते हैं। मामा ने प्रिया की यह सारी आपबीती कॉल रिकार्ड कर ली थी। प्रिया ने बीती रात जान दे दी।