इन्द्री, 27 जून (निस)
हलका विधायक रामकुमार कश्यप ने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित करके लोगों की समस्याएं व शिकायतें सुनीं।
लोगों ने गलियां, नालियां, अनुदान राशि दिलवाने, पेयजल, गन्दे पानी की निकासी, चौपाल बनवाने के लिए अनुदान दिलवाने, पुलिस से संबंधित, रोजगार दिलवाने, बिजली-पानी, स्थानातंरण, पैंशन, राशन दिलवाने, बिजली बिल को ठीक करवाने, पक्का मकान बनवाने जैसी अनेक प्रकार की समस्याएं रखी। कार्यक्रम में गांव भादसों के निवासियों ने महात्मा गाधी ग्रामीण बस्ती की गलियों एवं नालियों को पक्का करने की मांग करते हुए कहा कि बस्ती की नालियां व गलियां कच्ची होने के कारण उन्हें मक्खी-मच्छर पनपने एवं गन्दगी के कारण काफी दिक्कते आ रही हैं। जन सुनवाई कार्यक्रम में विधायक रामकुमार कश्यप ने राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष जयदेव अठवाल वाल्मीकि ने संघ की ओर से ज्ञापन सौंपकर अपनी मुख्य मांगे पूरी करने की मांग की। विधायक ने कहा कि उनके हलके में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और गांव में आपसी भाईचारा बनाकर विकास कार्यों को करवाएं।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मपाल शांडिल्य, थाना प्रभारी सतपाल, पार्षद राजेन्द्र मिड्ढा, राकेश पाल गुढ़ा, भाजपा महामंत्री कर्मबीर कल्याण, राजेश पाल उपस्थित रहे।