भिवानी, 15 नवंबर (हप्र)
बहाली की मांग को लेकर जारी बर्खास्त पीटीआई का धरना सोमवार को 518वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान धरनारत पीटीआई ने कहा कि बहाली की मांग को लेकर उनका धरना लगभग दो वर्षों से जारी है। इस दौरान प्रदेश सरकार उनकी बहाली की तरफ ध्यान देने की बजाय सिर्फ आंख-मिचौली का खेल खेल रही है।
यह बात स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई को संबोधित करते हुए विनोद सांगा ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने झूठे प्रचार-प्रसार पर अथाह पैसा बर्बाद किया है, लेकिन स्कूली स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने वाले पीटीआई की तरफ बेरुखी का रवैया अपनाते हुए उन्हें स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया, जो कि सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि बिना किसी गलती के 1983 पीटीआई को नौकरी से हटाकर प्रदेश सरकार ने उनके परिवारों भूखा मारने का काम किया है।