रेवाड़ी, 17 अगस्त (निस)
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव का मंगलवार को 26 स्थानों पर पुष्प वर्षा व ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत हुआ। यात्रा के संयोजक वीरकुमार यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव, पूर्व सांसद डा. सुधा यादव, पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास, पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव ने केन्द्रीय मंत्री का अभिनंदन किया। अलवर के सांसद महंत बाबा बालक नाथ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा का एक ही उद्देश्य अखंड भारत के संकल्प को आगे बढ़ाना है। आज वे दक्षिणी हरियाणा की इस पावन धरा व वीरभूमि को नमन करने आये हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हैं कि उन्होंने एक गरीब किसान परिवार के बेटे को कैबिनेट मंत्री बनाकर बड़ा सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि इस भूमि ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और वे उसका ऋण चुकाने आए हैं। उनकी यह यात्रा छह दिन चलेगी। छह लोकसभा क्षेत्रों से होकर अजमेर तक जाएगी। अजमेर से गुरुग्राम व दिल्ली तक उनका भावनात्मक जुड़ाव रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार द्वारा पहली बार पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी जा रही हैं, जिसमें दक्षिणी हरियाणा के युवाओं को उनका उचित हक मिल रहा है। वे नगर के रेजांगला युद्ध स्मारक पर पहुंचे और उन्होंने 1962 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे नाईवाली चौक पर स्थित राव तुलाराम व राव गोपाल देव चौक पर पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जगदीश यादव, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, जीएल शर्मा, हरको बैंक के चेयरमैन अरविन्द यादव, दीपक मंगला, पूर्व महामंत्री संदीप जोशी, दलीप शास्त्री, डा. अरविंद यादव, बाबूलाल छावड़ी व अन्य उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह समर्थक अधिकांश नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखी। राज्य सरकार में मंत्री डा. बनवारी लाल एक स्थान पर कुछ देर के लिए आये। राव विरोधी पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास भी मंच पर दिखाई दिए।
न्याय मंच ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
रेवाड़ी (निस) : हरियाणा सामाजिक न्याय मंच की ओर से मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान श्रम रोजगार, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर मंत्री के साथ हरको चेयरमैन अरविंद यादव व अन्य पदाधिकारी भी थे। ज्ञापन में मंच के संयोजक अनिल यादव, पार्षद धर्मेंद्र यादव, प्रो. आरएस यादव, प्रो. एलएस यादव, डीईओ जसवंत सिंह, यादव कल्याण सभा के प्रधान रामबीर यादव ने जातिवार जनगणना कराने, सभी राज्यों में मंडल आयोग के तहत सेवाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने तथा आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ाए जाने की मांग की। मंत्री ने उन्हें समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर चेयरमैन कृष्णपाल, सरपंच रविंद्र तितरपुर, सरपंच सूरत सिंह बालियार खुर्द, सरपंच हरिप्रसाद डूंगरवास, हीरालाल नंबरदार, मा. धर्मपाल निखरी, समय सिंह मसानी, मन्नू तितरपुर, पार्षद धर्मेंंद्र खटाणा आदि मौजूद थे।
गांव बजाड़ में रामबिलास शर्मा ने किया स्वागत
नारनौल (निस/हप्र) : भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का महेंद्रगढ़ जिले में गांव बजाड़ से प्रवेश हुआ। यहां यात्रा के जिला संयोजक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। अटेली से विधायक सीताराम यादव ने भी यात्रा का स्वागत किया। अटेली से चलकर यह यात्रा बाछौद पहुंची, यहां पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा में वन क्षेत्र की हिस्सेदारी 2 प्रतिशत से भी कम है, इसे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार चिंतित है। गोद गांव में नांगल चौधरी के विधायक डा. अभयसिंह यादव ने यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर भिवानी-महेंद्रगढ़ क्षेत्र के सांसद धर्मबीर सिंह, अलवर से सांसद बालकनाथ, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट, वेदपाल एडवोकेट, संजय जोशी, महिला जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सैनी, भारती सैनी, गोबिंद भारद्वाज, नरेंद्र झिमरिया, वैध किशन वशिष्ठ, बजरंगलाल अग्रवाल व अन्य उपस्थत रहे। भूपेंद्र यादव ने कहा कि भले ही मेरी ताकत सीमित है, लेकिन क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद मुझे 24 घंटे काम करने की ताकत देगा। यहां के जनप्रतिनिधि जो भी काम लेकर आएंगे उन्हें हर हाल में सिरे चढ़ाने का काम करूंगा। वे जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गांव गोद में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने विधायक अभय सिंह यादव की झज्जर से वाया कोसली कनीना अलवर खैरथल रेल लाइन को मंजूरी दिलाने की मांग पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।