गुरुग्राम (हप्र): कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन पंकज डावर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के देश के लिए योगदान को याद किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंकज डावर ने कहा कि इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री थीं, तब देश को गुलामी की जंजीरों से बाहर निकले हुए कुछ ही वर्ष हुए थे। इंदिरा गांधी की कार्य कुशलता पर पूरा देश विश्वास करता था, जिसकी बदौलत देश को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने जो नीतियां अपनाई उन्हीं की बदौलत आज हमारा देश पूरे विश्व में डंका बजा रहा है।
इस मौके पर समसुद्दीन, अशोक भास्कर, भारत मदान, पूजा शर्मा, रश्मि शर्मा, निर्मल यादव, सुरेश यादव, प्रियंका राजपूत व अनुराग अाहूजा समेत काफी लोग मौजूद रहे।