भिवानी, 3 जनवरी (हप्र)
पहाड़ खिसकने से हुए हादसे के बाद सोमवार को कांग्रेस के दल ने डाडम गांव का दौरा किया और ग्रामीणों व खनन से जुड़े लोगों से जानकारी ली। बाद में बागनवाला गांव जाकर हादसे में जान गंवाने वाले बिंद्र के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। सोमवार सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के दल ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र के डाडम गांव स्थित पहाड़ के उस स्थान का दौरा किया, जहां दो दिन पहले पहाड़ खिसकने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई थी और कई घायल हो गए थे। नेताओं ने ग्रामीणों से बात कर हादसे से संबंधित जानकारी एकत्र की। कांग्रेस दल में वरिष्ठ नेता अमर सिंह हालुवासिया, राम प्रताप शर्मा, केंद्रीय सहकारी बैंक के डायरेक्टर कृष्ण लेघां, हरि सिंह सांगवान, शीशराम चेयरमैन, परमजीत मड्डू, शहरी ब्लॉक को-आर्डिनेटर देवराज मेहता, चरखी दादरी के जिला को-आॅर्डिनेटर दिलबाग निमड़ी आदि शामिल थे।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यह हादसा सरकार की लापरवाही की वजह से हुआ है। पार्टी की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी विधानसभा में यह मामला उठा चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने संज्ञान नहीं लिया। अगर सरकार अवैध खनन और खनन में बरती जा रही अनियमितताओं पर गौर करती तो इस हादसे से बचा जा सकता था। इसके बाद कांग्रेस दल गांव बागनवाला में बिंद्र नामक शख्स के घर भी गए। बिंद्र की पहाड़ के नीचे दबने से मौत हो गई थी। वहीं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने तोशाम के व्यापारियों के साथ बैठक में कहा कि डाडम माइनिंग जोन में मारे गए लोगों के परिजनों को 50 लाख की सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
पहाड़ी को काटा गया 90 डिग्री पर
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि खनन के लिए पहाड़ी को 90 डिग्री पर काटा गया, जो सरासर गलत है और नियमों के खिलाफ है। कायदे से खनन 60 डिग्री पर होना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पूरे प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए और जो भी दोषी हो, उस पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।