कैथल (हप्र) :
भारत-तिब्बत सहयोग मंच के प्रांत अध्यक्ष अमित गोयल ने यहां रेस्ट हाउस में मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने दिशा-निर्देश दिए कि मंच जो मिशन लेकर चला है, उसकी मजबूती को हम सब जमीनी स्तर पर काम करें। हमें जो दायित्व मिला है या जो भविष्य में मिल सकता है, उसका सदा अच्छी प्रकार निर्वहन करें। बैठक में प्रान्त मंत्री प्रवीण प्रजापति, कैथल जिला अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने अहम भूमिका निभाई। बैठक में निशांत अहलावत, गिरीश सिंघल, कुरुक्षेत्र से केवल कृष्ण, मेवा सिंह राणा, कैथल से दिनेश कुमार, जगवीर सिंह, मनोज, राकेश, संजय गोयल, देवेंद्र शर्मा समेत कई सदस्य मौजूद रहे। अमित गोयल ने कहा कि जिस विषय को लेकर मंच के मार्गदर्शन आगे बढ़ रहे हैं, वह हमारे देश हित, जनहित में है। हमें नि:संकोच देश हित के इस काम में अपनी आहुति देनी चाहिए।