छछरौली, 2 अप्रैल (निस)
प्रदेश सरकार ने नौकरियों के नाम पर की जा रही लूट व भाई भतीजावाद को समाप्त किया। प्रदेश में पारदर्शिता व मेरिट के आधार पर सिलेक्शन की जा रही है। उक्त विचार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन भोपाल खदरी ने कही। चेयरमैन का आज गांव खदरी पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन चौधरी भोपाल सिंह शुक्रवार को अपने गांव खदरी पहुंचे। अभिनंदन समारोह भाजपा नेता जगबीर सिंह खदरी के निवास पर आयोजित किया। अभियंता विनोद कुमार, डीएसपी राजेंद्र सिंह, युवा भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने बुके भेंट कर चेयरमैन का स्वागत किया। कार्यक्रम में जगबीर सिंह, कश्मीरा सिंह, बिरम लाकड़, सेवानिवृत्त नायब सूबेदार अशोक कुमार, निवर्तमान सरपंच कुलबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।