कैथल, 3 अगस्त (हप्र)
सेवा संघ के 43वें स्थापना दिवस पर सेवा सदन कार्यालय में हवन का आयोजन किया गया। नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, महंत हरीश शास्त्री, संत भगवानदास, समाजसेवी प्रोफेसर एलएम बिंदलिश, प्रोफेसर एएल मदान, सुरेश नोच, कमल आहूजा तथा संस्था के संस्थापक एवं महासचिव डॉ. शिव शंकर पाहवा ने यज्ञ में आहुति डाली। हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने भी सेवा संघ के सेवा कार्य के प्रति सम्मान प्रकट किया। शिव शंकर पाहवा ने बताया कि 1980 में सेवा संघ के बनने के बाद से नेत्र ऑप्रेशन शिविर लगाने का सिलसिला शुरू हुआ। उसके बाद रक्तदान शिविर, प्राकृतिक प्रकोप में सेवाएं प्रदान की गई। समाजसेवी कमल आहूजा ने सेवा कार्यों के लिए 51000 रुपए की राशि दी। प्रोफेसर एलएम बिंदलिश ने भी सेवा संघ के चार दशकों की सेवा द्वारा पीडि़त मानवता के सेवार्थ किए गए कार्यों का उल्लेख किया। इस अवसर पर पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी, इंदर जीत सरदाना, पंजाबी वेलफेयर सभा के प्रधान राजकुमार मखीजा, नरेंद्र निझावन, वीरभान जैन, राजू डोहर, तुलसीदास सचदेवा, तुलसी मदान, पदम लटकानिया, ताराचंद बरेजा, वीके चावला, रमेश पाहवा, सुभाष कथूरिया, नवीन मल्होत्रा, महेंद्र खन्ना, सचिन धमीजा, बीबी सतीजा, संजीव थरेजा, सतीश सोनी, अनिल आहूजा, यशपाल मल्होत्रा, आईडी अरोड़ा, ओपी खंडूजा, ओपी गर्ग, जग्गा सैनी, महेश धमीजा इत्यादि मौजूद रहे। इस अवसर पर सतीश सेठ को भी सम्मानित किया गया।