चंडीगढ़, 3 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर की 75 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित करने से पहले सरकार यह फैसला सरकारी विभागों में लागू करे। विभागों के 75 प्रतिशत पदों को स्थानीय युवाओं के लिए रिजर्व किया जाए। जबकि प्रदेश में स्थिति यह है कि सरकारी अधिकारियों के अलावा सरकार चलाने वाले प्रभावशाली लोगों में 60 प्रतिशत से अधिक हरियाणा से बाहर के हैं। बजरंग दास गर्ग ने शनिवार को कहा कि 75 प्रतिशत आरक्षण का कानून प्रदेश के युवाओं व उद्योगपतियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। युवाओं को रोजगार देने की नीति सरकार को सबसे पहले अपने ऊपर लागू करनी चाहिए। सरकार श्वेत-पत्र जारी करके यह स्पष्ट करे कि पिछले एक साल में कितने उद्योग बंद हुए हैं और कितनी कंपनियों ने हरियाणा से पलायन किया है। सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में 50 प्रतिशत उद्योग ठप हो चुके हैं।