रेवाड़ी (निस) :
जिला के गांव आकेड़ा व कुतुबपुर पीएचसी का चयन ‘कायाकल्प अवार्ड’ के लिए किया गया है। इस अवार्ड के तहत आकेड़ा पीएचसी को 2 लाख व कुतुबपुर पीएचसी को 50 हजार रुपए की राशि मिलेगी। बृहस्पतिवार को उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कायाकल्प अवार्ड के लिए स्वास्थ्य विभाग बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं के मानकों पर खरा उतरने के लिए उक्त पुरस्कार दिया गया है।