हिसार, 24 नवंबर (हप्र)
अब ‘पुण्य शिला’ के माध्यम से कुंभ-2021 में होने वाले पॉलिथीन व प्लास्टिक कचरे का निस्तारण होगा तथा लोग प्लास्टिक व पॉलिथीन का कचरा फैलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने से बच सकेंगे। यह फैसला हरिद्वार के प्राचीन अवधूत आश्रम मंडल में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक में लिया गया। इस बैठक में भाग लेकर लौटे हिसार की संस्था मिशन ग्रीन फाऊंडेशन के संस्थापक स्वामी सहजानंद नाथ ने बताया कि बैठक में कुंभ में पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे और प्लास्टिक व पॉलिथीन के कचरे का सही ढंग से निस्तारण हो सके, इसके लिए ‘पुण्य शिला’ का उपाय अपनाने पर विचार-विमर्श हुआ।
सहजानंद नाथ ने बताया कि ‘पुण्य शिला’ वस्तुत: प्लास्टिक की खाली बोतलों में पॉलिथीन कचरा जैसे चिप्स के पैकेट, पॉलिथीन व अन्य पॉलिथीन प्लास्टिक के कागजों को भर दिया जाता है, जिसे पुण्य शिला का नाम दिया गया है। क्योंकि यह पुण्य शिला हमें पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के पाप से बचाती है। इस प्रकार से प्लास्टिक की बोतलों का भी निस्तारण होगा व पॉलिथीन की समस्या से भी छुटकारा भी मिलेगा। वहीं जगह-जगह पॉलिथीन फैलने से जो गंदगी व कूड़ा कर्कट फैलता है उस पर भी अंकुश लगेगा।