जींद, 8 दिसंबर (हप्र)
आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने मांग करते हुए कहा कि विधायकों, मंत्रियों, बड़े अधिकारियों व एसपीएससी के चेयरमैन की संपत्ति की जांच की जाए। नौकरियों में बिना पर्चा बिना खर्ची का दावा करने वाली सरकार में भर्तियों में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। अकेले अनिल नागर के बस में इतना बड़ा घोटाला करना नहीं है। अब अनिल नागर को बर्खास्त कर सरकार अपने मंत्रियों व अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रही है। नवीन जयहिंद बुधवार को जींद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनिल नागर तो मछली है, असली मगरमच्छ तो सरकार की शह में बैठे हैं।