रोहतक,1 अप्रैल (निस)
कांग्रेस के पूर्व गृहमंत्री सुभाष बतरा ने कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है और प्रधानमंत्री देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस पद की गरिमा गिरायी है। पार्टी आज जनता में पूरी तरह से अपना विश्वास खो चुकी है।
वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल का कोई स्टैंड नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एसवाईएल नहर को लेकर जो बयान दिया था, उसको लेकर हरियाणा प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। दरअसल चार अप्रैल को अरविंद केजरीवाल जींद में आयोजित किसान पंचायत में शामिल होंगे। वर्ष 2017 में पंजाब चुनाव में केजरीवाल ने एसवाईएल का पानी हरियाणा को ना दिए जाने की पैरवी की थी।
वीरवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के दोनों पूर्व नेताओं ने प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर भी निशाना साधा।