बाबैन-लाडवा (निस) :
रादौर मार्ग पर स्थित एक निजी पैलेस में ब्लाक स्तरीय किसान, मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आयोजन कांग्रेस के लाडवा हलका विधायक मेवा सिंह द्वारा किया गया। सम्मेलन में तीनों कृषि काले कानून वापस लेने सहित किसान, मजदूर एक जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेवा सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार को सड़क पर आंदोलन कर रहे किसान, मजदूर दिखाई नहीं दे रहे। इस आंदोलन में अब तक करीब 200 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं। मेवा सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री देश की बागडोर अपने चंद पूंजीपतियों के हाथों सौंप कर देश को गुलाम बनाना चाहते हैं।