मुस्तफाबाद (निस) :
जनता सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरस्वती नगर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रिंसिपल इंद्राज सिंह ने अन्य स्टाफ सदस्यों व स्कूल के विद्यार्थियों के साथ स्कूल प्रांगण में पौधरोपण किया। पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़-पौधों का महत्व बताते हुए प्रिंसिपल ने कहा कि हम सभी को हर वर्ष एक पौधा लगाकर उसके पालन-पोषण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हर व्यक्ति कम से कम अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाए। प्रदूषण से बचाव के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।