हरिकृष्ण आर्य/निस
घरौंडा, 9 अक्तूबर
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा करनाल से शुरू किया गया कार्यक्रम ‘विपक्ष आपके समक्ष’ प्रदेश की जनता के लिए एक वरदान साबित होगा, यह जानकारी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव रघबीर सन्धू ने अपने निवास स्थान पर दी। सन्धू ने बताया कि आज प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से तंग आ चुकी है। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच रही है और रोजाना पेट्रोल व डीजल के भाव दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, प्रदेश में भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर पहुंच गया है। बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है और सरकार जो बेरोजगारों को रोजगार देने का दावा करती थी, वह फेल हो चुकी है। किसानों को ट्यूबवैल के कनेक्शन नहीं मिल रहे, जिससे बुआई करने में किसानों को काफी दिक्कत आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि आज किसानों का धान एमएसपी रेट से भी 300 से 400 रुपये क्विंटल कम बिक रहा है और किसानों की धान से भरी ट्रालियां कई-कई घंटों तक मंडियों में बेचने के लिए खड़ी रहती हैं तथा सारी रात उनको धान की रखवाली करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि पीआर धान एक एकड़ में 36 से 40 क्विंटल निकलता है, जबकि सरकार ने पोर्टल पर एक एकड़ में 28 क्विंटल किया हुआ है। जो धान 28 क्विंटल से ज्यादा निकलता है, उसकी मंडियों में खरीद नहीं हो पाती है, जिससे किसानों को भारी समस्या बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि जनता की सभी समस्याओं को देखते हुए चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम की शुरुआत करनाल से की है, जो प्रदेश के सभी जिलों में चलेगा और इसके पूर्ण होने के बाद हलका स्तर पर भी यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
इस अवसर पर तिलक मदान, रोहताश पहलवान, सोमिल सन्धू, रोहताश शेखपूरा, त्रिलोक शर्मा उपस्थित थे।