भिवानी, 29 सितंबर (हप्र)
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने कहा कि जो बच्चे बिना फीस दिए और बिना एसएलसी लिए सरकारी स्कूलों में दाखिल हुए हैं, उन्हें प्राइवेट स्कूलों की फीस देकर एसएलसी लेनी होगी। ऐसे विभाग के आदेश हैं। पेरेंट्स द्वारा फीस जमा न करने के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से स्पष्ट है कि स्कूल पूरी फीस ले सकते हैं। जब कोरोना का समय था तब स्कूलों ने फीस माफ की थी। आज स्थिति सामान्य हो गयी है और सभी पेरेंट्स को फीस जमा करवानी चाहिए ताकि स्टाफ को समय से सैलरी दी जा सके और अन्य खर्चे पूरे किए जा सकें।
वे आज सैनिक हाई स्कूल में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस बैठक में भिवानी ब्लॉक के स्कूल संचालक और प्रिंसीपल मौजूद थे। एसोसिएशन के भिवानी महासचिव कर्ण मिरग ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। मीटिंग में मधु तंवर, माया शर्मा, राजबाला कौशिक, अमित नारू, धन सिंह अग्रवाल, दीपक शर्मा, आकाश रहेजा, संजीव श्योराण, यतीन्द्र नाथ, अलका माथुर, निश्चल गोयल, सोमनाथ रहेजा, जोगेंद्र भारद्वाज, सुभाष अरोड़ा, अजय गुप्ता व अन्य स्कूल संचालक मौजूद थे।