पलवल, 20 मई (हप्र)
पलवल में नेशनल हाईवे स्थित केजीपी-केएमपी चौक पर चल रहे किसानों का आंदोलन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई महीनों से किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। कोरोना काल भी किसानों के हौसले तोड़ नहीं पा रहा है, पिछले 2 दिनों से बूंदा-बांदी के बावजूद किसान अपने मोर्चे पर डटे हैं। बृहस्पतिवार को भी किसान धरने पर बैठे रहे।
आज किसानों के धरने पर उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राजबीर जादौन पहुंचे तथा यहां किसानों की हौसलाअफजाही की इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी कर भाजपा सरकार के खिलाफ जहर उगलते हुए ऐलान किया वह यहां से तबतक नहीं हटेंगे जबतक उनकी मागें नहीं मानी जाती। धरने की अध्यक्षता किसान नेता शिव सिंह छाता ने की जबकि संचालन रूपराम तेवतिया ने किया। वहीं इस मौके पर मास्टर महेन्द्र चौहान, ताराचंद, रोशनल लाल अल्लीका, इन्द्र सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह घर्रोट, डॉ. रघुबीर सिंह, हर्ष चहल व दिनेश शर्मा आदि मुख्यरूप से मौजूद थे।
धरना स्थल पर पहुंचे उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राजबीर जादौन ने सरकार पर हल्ला बोलेत हुए कहा कि सरकार देश के किसानों के साथ क्रूरता का रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि किसानों का धरना तो शांतिपूर्वक चल रहा है और तब तक चलता रहेगा जब तक कि सरकार किसानों की मांगों को पूरी तरह से मान नहीं लेती। अगर रास्ता रोकने की बात करें, तो किसानों ने कोई रास्ता नहीं रोका, बल्कि रास्ता तो पुलिस प्रशासन व सरकार ने उनका रोका।