सोनीपत, 20 अप्रैल (हप्र)
सांसद रमेश कौशिक ने मंगलवार को बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न कार्य शुरू किये। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बिजली की बेहतरीन आपूर्ति की जाएगी।
वार्ड नंबर-13 के अंतर्गत प्रीत विहार कालोनी में बिजली आपूर्ति को मजबूती देने के कार्यों के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कौशिक ने नारियल तोड़ कर कार्यों की शुरूआत करवाई। उन्होंने कहा कि नगर में 11 नए फीडर चालू किये जाएंगे। साथ बिजली की पुरानी तारों को बदला जाएगा और नए ट्रांसफार्मर लगाये जाएंगे। इस कार्य पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत आएगी। सांसद ने इस मौके पर कहा कि बिजली हमारी मूलभूत आवश्यकता है, जिसे मजबूती प्रदान की जा रही है।
शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी को भी रोकने के प्रयास किये जाएंगें। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि कोई भी व्यक्ति बिजली की चोरी न करें। यह अपराध है।
इस अवसर पर सांसद रमेश कौशिक ने लोगों को म्हारा गांव-जगमग गांव योजना भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बिजली व्यवस्था को मजबूती देने के लिए किये जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया।