गुरुग्राम, 20 जनवरी (हप्र)
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हमारा दुश्मन देश सरहद पर शांति के लिए हुए समझौता का पालन नहीं कर रहा है। ऐसे में विषम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए हमारे जवान अपने प्राण न्यौछावर करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सीमाओं और अपने जवानों की जान की रक्षा के लिए संकल्पित है। राव इंद्रजीत गांव अलीपुर में शहीद सचिन डागर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया तथा परिजनों को हर स्थिति में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि परिवार में सचिन की कमी किसी भी तरह से पूरी नहीं की जा सकती लेकिन इतनी कम उम्र में देश सेवा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करना यह क्षेत्र के साथ-साथ देश के लिए भी गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सचिन के परिवार के लिए उनके स्तर पर जो भी संभव मदद होगी वह की जाएगी।