हिसार, 1 नवंबर (हप्र)
गांव मोठ स्थित सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल में सोमवार को दो दिवसीय जूनियर नेशनल बीच रेसलिंग चैंपियनशिप शुरू हो गई। पहले ही दिन हरियाणा के पहलवान छा गये। हरियाणा के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण पदक जीत कर दिन की अच्छी शुरुआत की। दिल्ली व राजस्थान के पहलवानों ने भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीच कुश्ती के राष्ट्रीय संयोजक एवं ओलंपिक के महासचिव बिजेंद्र सिंह लोहान ने की।
बीच कुश्ती के राष्ट्रीय संयोजक बिजेंद्र लोहान व राष्ट्रीय सह-संयोजक नरेश सेलपाड़ ने बताया कि लड़कियों के कुश्ती मुकाबलों में हरियाणा की हन्नी कुमारी ने दिल्ली की इशिता को हराकर प्रदेश को पहला स्वर्ण पदक दिलवाया। बीच इंडिया की निशा तीसरे स्थान पर रही। 70 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की सोनिका ने दिल्ली की भावना को चित कर दिया। उत्तर-प्रदेश की अंश तीसरे स्थान पर रही। हरियाणा को तीसरा स्वर्ण 90 किलोग्राम भार वर्ग में सूर्य प्रताप ने दिलवाया। राजस्थान के तेजपाल ने रजत पदक जीता तो कर्नाटक के भश्वराज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शाम को लड़कों के 70 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली के राहुल गुलिया ने सबको पछाड़ दिया। महाराष्ट के मंगेश को दूसरा तो राजस्थान के रोहित देसवाल को तीसरा स्थान मिला।जूनियर नेशनल बीच रेसलिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा। गौर हो कि बीच रेसलिंग में किसी भी भार वर्ग में एक प्रदेश से मात्र एक ही खिलाड़ी भाग लेता है, जबकि सामान्य कुश्ती में स्टेट स्तर पर स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक विजेताओं को भाग लेेने के अवसर मिलते हैं।
तीन मिनट की होती है कुश्ती
अखाड़े की कुश्ती कहे जाने वाली बीच रेसलिंग तीन मिनट की होती है। अखाड़े का रेडियस महज सात मीटर रखा गया है। पहले तीन प्वाइंट जीतने वाले को विजेता घोषित करने का नियम है।