अम्बाला, 8 मई ( नस )
सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मातृदिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया। जिसमें में विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर मां की अतुलनीय महिमा का गुणगान किया। तरूण द्वारा गाया गया गाना ‘मां तू कितनी अच्छी है’ ने सभी की आंखें नम कर दी। प्रधानाचार्य शशि कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों की कोशिश को खूब सराहा और उन्हें बताया कि समय रहते माँ -बाप की इज्जत करें।